SSC ने MTS हवलदार के लिए ऑनलाइन आवेदन जारी किया है. जो मितवा नौकरी की तैयारी कर रहे हैं या इस फोन का इंतजार कर रहे हैं उन्हें मैं बता दूं कि एसएससी मल्टी टास्किंग के लिए ऑनलाइन नोटिफिकेशन(SSC MTS Online notification 2023) जारी कर दिया है उम्मीदवार जल्द से जल्द इस फॉर्म का ऑनलाइन आवेदन करें.
फॉर्म भरने का समय (Form fill date): जो उम्मीदवार इस फॉर्म को भरना चाहते हैं उन्हें मैं बता दूं कि इस फॉर्म को भरने के लिए शुरुआती समय(SSC MTS form apply date) 14 जून 2023 से लेकर 14 जुलाई 2023 तक रखा गया है.

फॉर्म भरने का फीस(Form fees): जो उम्मीदवार Gen/Obc/Ews से बिलॉन्ग करते हैं उन्हें फॉर्म भरने के लिए 100 रुपया जबकि Sc/St वालों के लिए तथा किसी भी वर्क के महिला के लिए फॉर्म भरने का फीस निशुल्क रखा गया है.
उम्मीदवार फॉर्म भरने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
SSC Multi Tasking (non Technical)staff apply online 2023
उम्र सीमा(Age limit): जो उम्मीदवार इस फार्म को भरना चाहते हैं उनका न्यूनतम आयु 18 वर्ष जबकि अधिकतम आयु 27 वर्ष तक होनी चाहिए.
शैक्षणिक योग्यता(Education Eligibility): उम्मीदवार को इस फॉर्म भरने के लिए कम से कम 10वी की परीक्षा पास होने चाहिए.
SSC MTS Multi Tasking Staff &Havaldar post details
Post का नाम | Total पद |
Multi tasking (non technical) Staff (MTS) | soon |
Havaldar | soon |
SSC MTS physical Eligibility Test 2023
Subject | Male | Female |
Running | 1600 मीटर | 1000 मीटर |
running time | 15 मिनट | 20 मिनट |
Height | 157.5 CMS | 152 CMS |
Chest | 81से 86 CMS | NA |
सैलरी(Salary) : SSC MTS (non technical & Havaldar) की सैलरी 29,344 रुपया मिलता है.