शिक्षा-रोजगार

JSSC झारखंड Excise Constable Competitive Examinition के विभिन्न 583 पदों पर ऑनलाइन भर्तियां जारी

खबर शेयर करें

जो उम्मीदवार नौकरी की तैयारी करते हैं या इस फॉर्म का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं उन्हें बता दूं कि झारखंड एक्साइज कांस्टेबल (Jharkhand Excise Constable online) के लिए 583 पदों पर ऑनलाइन नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है जो उम्मीदवार इस फॉर्म का लाभ उठाना चाहते हैं वह जेएसएससी एक्साइज कांस्टेबल के पोर्टल(Jssc Online portal) पर जाकर ऑनलाइन आवेदन अवश्य करें तथा इसका संपूर्ण रूप से लाभ उठाएं.

फॉर्म भरने का समय(Form fill Date): इस फार्म(jssc online form) को भरने का शुरुआती समय 1 जून 2023 से लेकर 30 जून 2023 तक रखा गया है.

फॉर्म भरने का फीस(Form fees): इस फॉर्म(jssc Excise online form fees) को भरने के लिए जो उम्मीदवार Gen/Obc/Ews से बिलॉन्ग करते हैं उन्हें 100 रुपया जबकिSc/St वालों के लिए निशुल्क रखा गया है.

उम्मीदवार इस फॉर्म का लाभ उठाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें Jssc Apply online 2023

उम्र सीमा(Age limit): इस फॉर्म का लाभ उठाने के लिए उम्मीदवार का न्यूनतम आयु 18 वर्ष जबकि अधिकतम आयु 25 वर्ष की मांग की गई है.

शैक्षणिक योग्यता(Education Eligibility): इस फर्म का लाभ उठाने के लिए उम्मीदवार के पास कम से कम दसवीं( Educatiin qualification for jssc Constable) की परीक्षा की सीधी बोर्ड से पास होना चाहिए.

Jharkhand Excise Constable Notification 2023

post का नामTotal
Excise Cobstable 583

Jssc Excise Constable 2023 Category wise Details

Post का नामUREWSBC 1BC 2SCSTटोटल
Excise Constable JECCE 23759503257148583

Jssc Excise Constable Exam paper 1: झारखंड पुलिस कांस्टेबल का परीक्षा मुख्यतः तीन खंडों में होता है जिसमें पहला खंड में 120 प्रश्न होते हैं एक सही प्रश्न पर 3 अंक मिलता है जबकि एक गलत प्रश्न पर एक अंक काट लिए जाते हैं 120 प्रश्न के लिए 2 घंटा समय दिया जाता है.

Subject No of questmarks
Hindi 80240
English40210
Total 120360

Jssc Excise Constable Exam paper 2: झारखंड पुलिस कांस्टेबल परीक्षा खंड 2 जिसमें पहला 100 प्रश्न होते हैं एक सही प्रश्न पर 3 अंक मिलता है जबकि एक गलत प्रश्न पर एक अंक काट लिए जाते हैं 100 प्रश्न के लिए 2 घंटा समय दिया जाता है.

विषय प्रश्नों की संख्याफुल मार्क्स
मुख्य भाषा100300

Jssc Excise Constable Exam paper 3: यह झारखंड पुलिस कांस्टेबल का अंतिम परीक्षा होता है जिसमें प्रश्नों की संख्या 120 होता है एक सही प्रश्न पर 3 अंक जबकि एक गलत प्रश्न पर एक अंक काट लिए जाते हैं.

विषयप्रश्नों की संख्याटोटल
General Ability 40120
General Science 2060
झारखंड से संबंधित सामान्य ज्ञान50150
math 1030
कुल 120360

खबर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *