शिक्षा-रोजगार

BSF Head Constable Ministerial & ASI Stenographer के लिए phase 2 का एडमिट कार्ड हुआ जारी

खबर शेयर करें

जो उम्मीदवार बीएसएफ हेड कांस्टेबल मिनिस्ट्रियल( BSF Head Constable) का फॉर्म अप्लाई किए हैं तथा वह इस नौकरी का तैयारी कर रहे हैं उन्हें बता दें कि बीएसएफ हेड कांस्टेबल मिनिस्ट्रियल ने phase 2 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है उम्मीदवार जाकर अपना अपना एडमिट कार्ड अवश्य डाउनलोड( BSF Head Constable downlod admit card) कर ले ताकि आपको परीक्षा देने जाते समय सेंटर पर पहचान के रूप में एडमिट कार्ड को चेक किया जाएगा यदि आपके पास एडमिट कार्ड होगा तभी आप परीक्षा हॉल में प्रवेश कर पाएंगे अन्यथा आप को अंदर जाने से वर्जित कर दिया जाएगा और आप परीक्षा देने से वंचित रह जाएंगे इसलिए आपके साथ इस प्रकार की समस्या ना हो जल्द से जल्द जाकर अपना कलर प्रिंट एडमिट कार्ड डाउनलोड कर ले.

फॉर्म भरने का समय(Form fill date): इस फॉर्म(BSF Head Constable date) को भरने का शुरुआती समय 8 अक्टूबर 2022 से लेकर 6 नवंबर 2022 तक रखा गया था.

फॉर्म भरने का फीस(Form fees): जो उम्मीदवार Gen/Obc/Ews से बिलॉन्ग करते हैं उन्हें फॉर्म भरने के लिए 200 रुपया जबकि Sc/St वालों के लिए तथा किसी भी वर्ग महिला के लिए भी फॉर्म भरने का फीस(BSF Head Constable & ASI Form fees) निशुल्क रखा गया था.

उम्मीदवार एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें BSF Head Constable Downlod admit card

उम्र सीमा(Age limit): इस फॉर को भरने के लिए उम्मीदवार के पास न्यूनतम आयु 18 वर्ष की अधिकतम आयु 25 वर्ष तक होनी चाहिए.

शैक्षणिक योग्यता(Education qualification): इस फर्म का लाभ उठाने के लिए उम्मीदवार के पास इंटरमीडिएट की परीक्षा पास होना चाहिए.

BSF Head Constable & ASI Stenographer Recruitment 2022

Post का नामTotal post
Head Constable Ministerial 312
ASI Stenographer 11

BSF Head Constable & ASI Stenographer Recruitment 2022 Category wise Vacancy Details

Post का नामUROBCEWSScSTTOtal
Head Constable Ministerial 15465413814312
ASI Stenographer 00001111

PHASE 2 Exam Date: 17 से 18 जून 2023 को आयोजित किया जाएगा

एडमिट कार्ड: 05/06/2023


खबर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *