शिक्षा-रोजगार

राजस्थान सफाई कर्मचारी के लिए 13184 पदों पर बंपर भर्तियां जारी किया

खबर शेयर करें

जो उम्मीदवार नौकरी की तैयारी कर रहे हैं या राजस्थान सफाई कर्मचारी के लिए लंबे समय से वह इंतजार कर रहे हैं उन्हें मैं बता दूं कि राजस्थान नगरपालिका के तरफ से 13184 पदों पर बंपर भर्तियां जारी(Rajastan safai Karamchari online application 2023) कर दी गई है उम्मीदवार जल्द से जल्द फॉर्म का ऑनलाइन आवेदन करें.

फॉर्म भरने का समय(Form fill date): उम्मीदवार राजस्थान सफाई कर्मचारी के फॉर्म भरने का शुरुआती समय 20 जून 2023 से लेकर अंतिम समय 19 जुलाई 2023 तक रखा गया है.

फॉर्म भरने का फीस(Form fees): फॉर्म भरने के लिए जो उम्मीदवार Genral से बिलॉन्ग करते हैं उन्हें 600 रुपया जबकि Sc/St/Obc/Ph वालों के लिए फॉर्म भरने के लिए 400 रुपया रखा गया है.

उम्मीदवार फॉर्म भरने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

Rajasthan Safai Karamchari apply online link activate 20/06/2023

पोस्ट का नाम: safai karamchari

उम्र सीमा(Age limit): इस फॉर्म को भरने के लिए उम्मीदवार के पास कम से कम न्यूनतम आयु 18 वर्ष जबकि अधिकतम आयु 40 वर्ष तक होनी चाहिए.

शैक्षणिक योग्यता(Education Eligibility): इस फार्म को भरने के लिए उम्मीदवार के पास आठवीं पास होना चाहिए.

वेतन(Salary): राजस्थान सफाई कर्मचारी की का शुरुआती वेतन 18000 से लेकर 25000 तक मिलता है.


खबर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *