शिक्षा-रोजगार

Resrve Bank RBI ने जूनियर इंजीनियर सिविल तथा जूनियर इंजीनियर इलेक्ट्रिकल के लिए 35 पदों पर ऑनलाइन आवेदन जारी किया

खबर शेयर करें

जो उम्मीदवार नौकरी की तैयारी कर रहे हैं इस फॉर्म का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं उन्हें मैं बता दूं कि आरबीआई ने जूनियर इंजीनियर तथा सिविल इलेक्ट्रिकल के लिए 35 पदों पर ऑनलाइन नोटिफिकेशन(RBI online notification 2023) जारी कर दिया है उम्मीदवार जल्द से जल्द आरबीआई के पोर्टल पर जाकर अपना आवेदन भरे

फॉर्म भरने का समय(Form fill date): इस फॉर्म के भरने(RBI junior engineer civil/junior Engineer Electrical form fill date)के लिए शुरुआती समय 9 जून 2023 से लेकर अंतिम समय 30 जून 2023 तक रखा गया है साथ ही साथ इसका परीक्षा का समय भी निकाल दिया गया है जो 15 जुलाई 2023 से आयोजित किया जाएगा.

फार्म भरने का फीस(Form fees): जो उम्मीदवार Gen/Obc से बिलॉन्ग करते हैं उन्हें फॉर्म भरने(rbi junior engineer and elctrical engineer form fill fees) के लिए 850 रुपया जबकि Sc/St/ph वालों के लिए फॉर्म भरने के लिए 50 रुपया लग रहा है.

उम्मीदवार फॉर्म भरने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

RBI JE apply online form 2023 link Activate 09/06/2023

उम्र सीमा(Age limit): इस फॉर्म का लाभ उठाने के लिए उम्मीदवार के पास न्यूनतम आयु 20 वर्ष जबकि अधिकतम आयु 30 वर्ष तक होनी चाहिए.

शैक्षणिक योग्यता(Education Eligibility): इस फॉर्म को भरने के लिए उम्मीदवार के पास सिविल तथा इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग से डिप्लोमा कम से कम 65% मार्क से पास होना चाहिए साथ ही साथ 1 साल का एक्सपीरियंस भी होना चाहिए.

RBI Reserve Bank Of India जूनियर इंजीनियर तथा इलेक्ट्रिकल इंजीनियर का पोस्ट डिटेल 35

Post का nam Total post
Junior Engineer Civil
Junior Engineer Electrical
35

वेतन(salary): आरबीआई रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया जूनियर(RBI JE CIVIL/JE Electrical salary)इंजीनियर तथा जूनियर इलेक्ट्रिकल इंजीनियर का मंथली सैलेरी 49026 रुपया है.

चयन प्रक्रिया(Selecton Process): आरबीआई जूनियर इंजीनियर में चयन प्रक्रिया में सबसे पहले ऑनलाइन एग्जाम (online exam), डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (Document verification), मेडिकल एग्जाम (Medical Exam) अंत में मेरिट लिस्ट(Merit list) जारी होता है.


खबर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *