UPPSC ने Scientific Officer, Dental Surgeon, Lecturer तथा medical Officer और Reader के लिए 395 पदों ऑनलाइन आवेदन जारी किया जो उम्मीदवार नौकरी की तैयारी कर रहे हैं या इस फॉर्म का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं उन्हें मैं बता दूं कि उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन( Public Service Commission notification 2023) के तरफ से 395 पदों पर ऑनलाइन नोटिफिकेशन(UPPSC Online recruitment 2023) जारी कर दिया गया है उम्मीदवार उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन के ऑनलाइन वेबसाइट पर जाकर जल्द से जल्द अपना आवेदन करें.
फॉर्म भरने का समय(Form fill date): इस फॉर्म को भरने के लिए शुरुआती समय 14 जून 2023 से लेकर फॉर्म भरने का अंतिम समय 14 जुलाई 2023 तक रखा गया है.

फॉर्म भरने का फीस(Form fees): जो उम्मीदवार Gen/Obc/Ews से बिलॉन्ग करते हैं उन्हें फॉर्म भरने के लिए 105 रुपया जबकि Sc/St वालों के लिए फॉर्म भरने के लिए 65 रुपया तथा PH वालों के लिए फॉर्म भरने का फीस 25 रुपया रखा गया है.
उम्मीदवार उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमिशन का फॉर्म भरने के लिए इस लिंक पर क्लिक
UPPSC apply online application 2023
उम्र सीमा(Age limit): इस फॉर्म को भरने के लिए उम्मीदवार के पास न्यूनतम आयु 21 वर्ष जबकि अधिकतम आयु 45 वर्ष तक होनी चाहिए
शैक्षणिक योग्यता(Education Eligibility): उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन का फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवार के पास कम से कम बैचलर की डिग्री, मास्टर की डिग्री, डिप्लोमा की डिग्री, आयुर्वेदिक का डिग्री तथा कंप्यूटर साइंस की डिग्री एवं M.sc/M.tech डिग्री होना चाहिए.
UPPSC Post Recruitment 2023 Vacancy details
Post का नाम | कुल पद |
Scientific Officer | 42 |
Lectural | 97 |
Dental Surgeon | 174 |
Meducal Officer | 49 |
Reader | 3 |
वेतन(Salary): उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन का मंथली सैलेरी 56100 से लेकर 1,77,500 तक मिलता है.
Wonderful blog! I found it while browsing on Yahoo
News. Do you have any suggestions on how to get listed in Yahoo
News? I’ve been trying for a while but I never seem to get there!
Appreciate it
May I simply say what a comfort to discover somebody who genuinely knows what they are talking about over the internet. You actually understand how to bring a problem to light and make it important. More people ought to check this out and understand this side of the story. I cant believe you arent more popular because you surely possess the gift.