यूपीएससी ने कंबाइंड मेडिकल सर्विस का रिजल्ट(UPSC Combiend Medical Service CMS) जारी कर दिया है जो उम्मीदवार इस फॉर्म को भर कर परीक्षा दिए थे उन्हें मैं बता दूं कि यूपीएससी के द्वारा इनका रिजल्ट जारी कर दिया गया है उम्मीदवार जल्द से जल्द जाकर अपना रिजल्ट चेक करें ताकि पता चल सके कि आपका सिलेक्शन हुआ है या किसी कारणवश हो गए हैं
फॉर्म भरने का समय(Form fill date): यूपीएससी कंबाइंड मेडिकल सर्विसेज फॉर्म भरने का शुरुआती समय(UPSC CMS form fill date) 6 अप्रैल 2022 से लेकर 26 अप्रैल 2022 तक रखा गया था.

फॉर्म भरने का फीस(Form fees): जो उम्मीदवार Gen/Obc से बिलॉन्ग करते हैं उन्हें फॉर्म भरने(UPSC CMS form fees) के लिए 200 रुपया जबकि Sc/St वालों के लिए तथा किसी भी वर्ग के महिला के लिए फॉर्म भरने का फीस निशुल्क रखा गया था.
शैक्षणिक योग्यता(Education Eligibility): उम्मीदवार के पास किसी भी यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस(MBBS) की डिग्री होनी चाहिए.
उम्मीदवार रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
UPSC Combiend Medical Service cms downlod result
उम्र सीमा(Age limit): इस फॉर्म का लाभ उठाने के लिए न्यूनतम आयु का कोई जिक्र नहीं किया गया है लेकिन उम्मीदवार के पास अधिकतम आयु 32 वर्ष तक होनी चाहिए.
UPSC CMS 2022 Vacancy details total 387 पद
Post का नाम | Total पद |
junior Scale post | 314 |
Assistant Division Medical Officer | 300 |
General duty medical Officer | 70 |
एडमिट कार्ड: 24/06/2022
Exam Date: 17/07/2022
UPSC CMS Final Result: 02/06/2024