यूपीएससी ने सीपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट तथा CAPF 2021 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है जो उम्मीदवार इस फार्म को भरकर परीक्षा दिए थे उन्हें मैं बता दूं कि यूपीएससी के द्वारा इसका फाइनल रिजल्ट(UPSC CPF Assistant Commandant CAPF Final result 2021 ) जारी कर दिया गया है उम्मीदवार जल्द से जल्द जाकर अपना रिजल्ट देखें ताकि आपको पता चल सके कि आपका सिलेक्शन हुआ है या किसी कारणवश आप रह गए हैं.
फॉर्म भरने का समय(Form fill date): इस फॉर्म को भरने का शुरुआती समय 15 अप्रैल 2021 से लेकर अंतिम समय 5 मई 2021 तक रखा गया था.

फार्म भरने का फीस(Form fees): जो उम्मीदवार से बिलॉन्ग करते हैं उन्हें फॉर्म भरने(UPSC CPF & CAPF form fees) के लिए 200 रुपया जबकि sc/st वालों के लिए तथा किसी भी वर्ग के महिला के लिए फॉर्म भरने का फीस यूपीएससी के तरफ से निशुल्क रखा गया था.
उम्मीदवार अपना रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
UPSC CPF & CAPF downlod Final Result 2023
उम्र सीमा(Age limit): इस फॉर्म को भरने के लिए उम्मीदवार के पास न्यूनतम आयु 20 वर्ष जबकि अधिकतम आयु 25 वर्ष तक होनी चाहिए.
शैक्षणिक योग्यता(Education eligibility): किसी भी विषय से उम्मीदवार के पास बैचलर की डिग्री होनी चाहिए तभी इस फॉर्म का लाभ उठा सकते हैं.
UPSC CPF Assistant Commandant CAPF Vacancy details 2021 total post: 159
Post का नाम | Total post |
BSF | 35 |
CRPF | 36 |
CISF | 67 |
ITBP | 20 |
SSB | 01 |
शारीरिक योग्यता(Physical Eligibility):
Details | Male | Female |
Height | 165 CMS | 157 CMS |
Chest | 81 से 86 CMS तक | NA |
100 meters race | 16 second | 18 second |
800 meters race | 3 min 45 sec | 4 min 45 second |
Long Jump | 3.5 meter | 3 meter |
Shot Put 7.26 kg | 4.5 meter | NA |
Final Result: 02/06/2023 जारी कर दिया गया है.