UPSSSC ने Dental Hygienist के लिए 288 पदों पर ऑनलाइन आवेदन जारी कर दिया है जो उम्मीदवार नौकरी की तैयारी कर रहे हैं या इस फॉर्म का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं उन्हें मैं बता दूं कि UPSSSC के तरफ से Dental Hygienist के लिए 288 पदों पर ऑनलाइन नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है उम्मीदवार जल्द से जल्द इस फॉर्म को अप्लाई करें.
फॉर्म भरने का समय(Form fill date): इस फॉर्म को भरने के लिए शुरुआती समय 30 जून 2023 से लेकर फॉर्म भरने का अंतिम समय 20 जुलाई 2023 तक रखा गया है.

फॉर्म भरने का फीस(Form fees): जो उम्मीदवार Gen/Obc/Ews से बिलॉन्ग करते हैं उन्हें फॉर्म भरने के लिए 25 रुपया जबकि Sc/St/Ph वालों के लिए भी फॉर्म भरने का फीस 25 रुपया ही रखा गया है.
उम्र सीमा(Age limit): इस फॉर्म को अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार के पास कम न्यूनतम आयु 18 वर्ष जबकि अधिकतम आयु 40 वर्ष तक होनी चाहिए.
उम्मीदवार फॉर्म भरने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
UPSSSC Dental Hygienist apply form 2023
शैक्षणिक योग्यता(Education eligibility): इस फॉर्म को भरने के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी इंस्टिट्यूट से डेंटल हाइजीनस्ट (Dental hygienist) में डिप्लोमा की डिग्री होनी चाहिए.
UPSSSC Dental Hygienist Recruitment 2023 Vacancy Details total 288 पद
post का नाम | Total पोस्ट |
Dental Hygienst (General) | 264 |
Dental Hygienst (Special) | 24 |
UPSSSC Dental Hygienist Exam 2023 Category wise Vacncy details
Post name | Gen | EWS | OBC | SC | St | टोटल |
Dental Hygienst | 106 | 26 | 71 | 67 | 18 | 288 |
वेतन (Salary): UPSSSC DENTAL Hygienist annual सैलरी 86, 400 से लेकर 2,66,400 तक मिलता है.