UPSSC एक्स-रे टेक्निकल के लिए 383 पदों पर ऑनलाइन नोटिफिकेशन(UPSSSC X ray online notification 2023) जारी किया है जो उम्मीदवार नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तथा इस फॉर्म का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं उन्हें मैं बता दूं कि अब इसका ऑनलाइन नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है उम्मीदवार जल्द से जल्द जाकर फॉर्म अप्लाई करें.
फॉर्म भरने का समय(Form fill date): इस फॉर्म को भरने के लिए शुरुआती समय 15 जून 2023 से लेकर 5 जुलाई 2023 तक रखा गया है.

फॉर्म भरने का फीस (Form fill fees): जो उम्मीदवार Gne/Obc/Ews से बिलॉन्ग करते हैं उन्हें फॉर्म भरने के लिए 25 रुपया तथा Sc/St/ph वालों के लिए भी फॉर्म भरने का फीस 25 रुपया ही रखा गया है.
उम्र सीमा(Age limit): इस फॉर्म को भरने के लिए उम्मीदवार के पास न्यूनतम आयु 18 वर्ष की अधिकतम आयु 40 वर्ष तक होनी चाहिए.
उम्मीदवार फॉर्म भरने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
UPSSSC X ray technician apply online form 2023 link activate 15/ 06/2023
शैक्षणिक योग्यता(Education eligibility): इस फॉर्म का लाभ उठाने के लिए उम्मीदवार के पास X ray टेक्नीशियन से डिप्लोमा की डिग्री होनी चाहिए.
UPSSC X Ray Technical Recruitment 2023:
vacancy details total post 382 पद
Post का नाम | Total post |
X ray technician | 382 |
UPSSSC X ray technician category wise post details
Post का नाम | UR | EWS | OBC | Sc | St | total |
UPSSSC X ray | 153 | 38 | 103 | 80 | 08 | 382 |
वेतन(salary): UPSSSC X ray technican का शुरुआती सैलरी 21700 से लेकर 69100 तक मिलता है.