आदित्य पाटिल ने जीता dance deewane season 4 का खिताब

+
+
+

+
+
+

+ + +

20 लाख नकद पुरस्कार मिला साथ ही डांस दीवाने की ट्रॉफी

अगली स्लाइड पढ़े ➡️

Dance deewane season 4 जब शुरूवात हुआ था. तब से सभी को लग रहा था, आदित्य ही विनर होगा.

आदित्य पाटिल मुंबई में रहते हैं. उन्होंने डांस क्लासेज ज्वाइन किया था.

वैसे आदित्य पाटिल गुजरात के सूरत के रहने वाले हैं. पढ़ाई करने के लिए मुंबई चले आए.

उन्होंने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत किया था. उनके परिवार वाले काफी सपोर्ट करते हैं खासकर उनके दादा जी.

आदित्य ने पूरे सीजन कोरियोग्राफर प्रतीक उतेकर से डांस की ट्रेनिंग ली थी.

आदित्य पाटील ‘गैंग प्रतीक’ का हिस्सा थे. कोरियोग्राफर प्रतीक ने अच्छे से डांस सिखाया.

आदित्य ने फाइनल में तुषार शेट्टी के ‘ऑल स्टार ग्रुप’ को हराकर यह ट्रॉफी अपने नाम की.

हालांकि, तुषार शेट्टी की टीम ने भी काफी अच्छा डांस किया था. परंतु ऑडियंस की हाईएस्ट फोटो की वजह से आदित्य पाटील को जीत मिली.

हालांकि, तुषार शेट्टी की टीम ने भी काफी अच्छा डांस किया था. परंतु ऑडियंस की ज्यादा वोटिंग की वजह से आदित्य को जीत मिली. 

एक्टर आमिर खान के हाथों मिला 20 लाख रुपए का चेक और ‘डांस दीवाने जूनियर्स’ की ट्रॉफी.

आदित्य पाटील टाइगर श्रॉफ के बहुत बड़े फैन हैं. जिस तरह टाइगर श्रॉफ ने हीरोपंती फिल्म में अपना हेयर स्टाइल रखा था, वैसे ही आदित्य ने अपना हेयर स्टाइल रख रखा है.

आदित्य पाटील ने अपनी जीत का श्रेय दादाजी और डांस स्टूडियो को दिया, जहां वह सीखने जाते थे.

इसी तरह की जानकारी के लिए नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें और अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.

Click Here