अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 130 करोड़ों भारतवासी एक परिवार है. हमे एक परिवार की तरह सोचना पड़ेगा.
उन्होंने आगे कहा, इसके लिए हमें पांच चीजें सुनिश्चित करनी है.
पहला काम – हर बच्चे को फ्री और अच्छी शिक्षा.
दूसरा काम – हर नागरिक को फ्री इलाज.
तीसरा काम – हर युवा को रोजगार.
चौथा काम – हर महिला को सम्मान व सुरक्षा.
पांचवा काम– हर किसान को खेती का पूरा दाम.
वो दिन दूर नहीं, जब अरविंद केजरीवाल भारत के प्रधानमंत्री होंगे.
ऐसी ही जानकारी के लिए नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें.