Your Page!
पोल्का डॉट्स(Polka Dots) वाले नाखून लड़कियों को खूब पसंद आते हैं.
इस तरह के नाखून को आर्टिस्टिक और एंग्युलर डिजाइन कहते है.
बबली ब्लू वाला डिजाइन भी बहुत फेमस है. पेस्टल ब्लू के साथ डार्क ब्लू का कॉम्बिनेशन फिट बैठ रहा है.
लेपर्ड प्रिंट वाला डिजाइन को आप घर पर easily कर सकते हैं. ब्लैक नेल पॉलिश से आढ़े टेढ़ा डिजाइन बना दे.
टॉर्टोइज शेल नेल्स– इस डिजाइन को आप अपने नाखून पर तब ही बनवाए जब आप वेस्टर्न ड्रेस को पहनने जा रही है.
क्यूट हार्ट्स– नाखून पर बने दिल वाला आकार भी स्त्रियों को खूब पसंद आता है. वेलेंटाइन डे पर अक्सर लड़किया इस तरह के डिजाइन को बनवाती है.
समुंद्र की लहरों वाला ओशन वेव्स डिजाइन काफी ट्रेंड में है. माना जाता है कि इस डिजाइन को बनवाने से शांति महसूस होती हैं.
जियोमेट्रिक डिजाइन –जियोमेट्रिक को आप math विषय में पढ़े होंगे लेकिन लड़किया अपने नाखून पर इसका यूज करती है.
ग्लिटर और ज्वेल्स वाले डिजाइन महंगे होते हैं. हालांकि, यह डिजाइन देखने में बहुत खूबसूरत लगते है.
पर्ल परफेक्ट वाले डिजाइन को घर पर आसानी से कर सकते हैं. इसके लिए आपको कोई भी रंग का थोड़ा सा नेल पॉलिश करें और पर्ल के छोटे छोटे टुकड़े को चिपकाए.
इसी तरह की जानकारी के लिए आप हमारी टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन करें ताकि नई खबर की जानकारी सबसे पहले आप तक पहुंचे.