मां बनने के बाद, भारती का नया ड्रेस कलेक्शन देखें

अगली स्लाइड पढ़े

भारती ने मुस्कराते हुए पोज दिया है. इस ड्रेस में भारती बेहद सुंदर लग रही है.

भारती ने चॉकलेट रंग का आउटफिट कैरी किया है.

गुलाबी कलर का आउटफिट, भारती में जंच रहा है.

इस ड्रेस को भारती ने तब पहना जब वो बिगबॉस के सेट पर थी.

उनके ड्रेस के साथ, इयररिंग्स भी कमाल के लग रहे हैं.

ब्लैक कलर की ड्रेस में, सफेद रंग की पट्टी भारती में अच्छी लग रही है. वे अपने पति हर्ष लिंबाचिया के साथ फोटो में नजर आ रही है.

इस ड्रेस को भारती ने तब कैरी किया था जब वो बिगबॉस के सेट पर गई थी.

इस तस्वीर को भारती ने तब खिंचवाया था, जब एक शख्स ने कद्दू दिया था.

गुलाबी साड़ी के साथ, उनके माथे का मांग टीका, बहुत ही आकर्षित बना रहा है. इसके साथ साड़ी की मैचिंग का गले में हार पहना है.

और पढ़ें

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली stories 

Stories को पढ़ने के लिए फोटो पर क्लिक करें।

रणवीर सिंह को होना पड़ा नंगा