अगली स्लाइड पढ़े ➡️
बिहार के आरा की रहने वाली रजनी मिश्रा ने ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में 50 लाख रुपए जीते
कुछ दिन पहले, बिहार की बेटी केबीसी के हॉट सीट पर बैठी, जिसके बाद बिहार में सब जगह चर्चा होने लगी.
सभी लोग इंटरनेट पर यह खंगालने लगे की आखिर हॉट सीट पर बैठी महिला कौन है और बिहार में कहां रहती है.
जब सब को यह पता चला कि हॉट सीट पर बैठी महिला रजनी मिश्रा है, जो बिहार के आरा की रहने वाली है.
उसके बाद सभी लोग की नजर रजनी मिश्रा पर थी की वे केबीसी से कितना पैसा जीत पाएगी.
रजनी मिश्रा ने 50 लाख रुपए जीते और बिहार का नाम रौशन किया.
वह पैसा जीतते ही भावुक नजर आई और बोली की जिंदगी की पहली कमाई.
रजनी मिश्रा और पैसे कमा सकती थी परंतु उन्हें अगले सवाल का जवाब नही पता था, इसलिए बीच में शो छोड़ दिया.
75 लाख का सवाल:
किस शहर की प्रयोगशाला में बंदरों में मंकिपॉक्स का पहला मामला आया था?
1.जोहान्सबर्ग 2.कुआलालुम्पुर 3.टोकियो 4. कोपेनहेगेन
75 लाख का सवाल का जवाब पाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
आपने यह खबर पढ़ी भारत के नंबर वन न्यूज वेबसाइट पर
Click Here