विराट कोहली की Car Collection देख, दंग रह जाएंगे आप
अगली स्लाइड पढ़े ➡️
भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली कई लग्जरी कारों के मालिक.
क्योंकि उनकी नेट वर्थ सभी क्रिकेटरो से ज्यादा है.
विराट कोहली ने audi की R8 V 10 मॉडल लिया है, जिसकी कीमत 2.72 करोड़ है.
Audi RS 5 की कीमत 1 करोड़ 11 लाख रुपए है.
विराट के पास ऑडी R8 LMX मॉडल है, जिसकी कीमत लगभग 3 करोड़ रुपए है.
विराट के पास ऑडी Q 8 L W 12 है, जिसकी कीमत 1.58 करोड़ है.
विराट को ऑडी बहुत पसंद है तभी तो उनके पास अधिकांश गाड़ी ऑडी ही है.
विराट के पास audi Q 8 भी है, जिसकी कीमत 1.33 करोड़ रुपए है.
विराट के पास ऑडी का S 5 मॉडल, कार कलेक्शन में शामिल हैं. Audi S5 की कीमत 80 लाख है.
उनके पास ऑडी का लास्ट कलेक्शन Q7 है, जिसकी प्राइस 75 लाख है.
उनके कार कलेक्शन में फॉर्च्यूनर गाड़ी शामिल हैं, जिसकी कीमत 30–35 लाख रुपए है.
विराट के गैराज में duster जैसी गाड़ी भी है, जो 8–10 लाख रुपए में आती है.
Range rover vogue की कीमत 2 करोड़ है, जो विराट के गैराज में है.
बेंटले जैसी कार भी शामिल है. Bentley continental Gt की कीमत 4 करोड़ है.
यही नहीं, बेंटले flying spur भी है, जिसकी कीमत लगभग 3 करोड़ रुपए है.
लेटेस्ट न्यूज़ के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को join करें.
आपने यह खबर पढ़ी भारत के नंबर 1 हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पर
Click Here