कौन है, महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ?
अगली स्लाइड पढ़े 👉
एकनाथ शिंदे का जन्म 9 फरवरी 1964 को महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में हुआ था.
Click Here
इनके पिता का नाम संभाजी नवलू शिंदे और माता का नाम गंगूबाई शिंदे है.
Click Here
एकनाथ शिंदे एक विवाहित पुरुष है उन्होंने लता शिंदे से विवाह किया (जो एक बिजनेसवुमैन है), जिससे एक लड़का हुआ.
Click Here
एकनाथ शिंदे के बेटे का नाम श्रीकांत शिंदे है, जो एक डॉक्टर है परंतु उसके बाद वे राजनीति में कूद गए.
Click Here
इन्होंने अपने जीवन में बहुत गरीबी देखी जब यह 16 साल के थे तब परिवार की आर्थिक स्थिति को संभालने के लिए ऑटो रिक्शा चलाना शुरु किया.
यही नहीं, एकनाथ शिंदे ने शराब बनाने वाली फैक्ट्री में मजदूरी करने लगे थे और दिन रात काम करते रहे.
Click Here
एकनाथ शिंदे वर्ष 1980 में बाबा बाल साहब ठाकरे के शिवसेना पार्टी को ज्वाइन कर ली क्योंकि वे उनके विचारों से प्रभावित थे.
Click Here
वैसे इनका एक और बेटा, बेटी था, जो वर्ष 2000 में boating करने के दरमियान पानी में गिर कर मर गए.
Click Here
उस समय उनके बेटे की उम्र 11 साल और बेटी की उम्र 7 साल थी. एकनाथ शिंदे का यह साल दुख भरा रहा.
Click Here
वर्ष 1997 में पार्षद बनने का मौका मिला. उसके बाद वर्ष 2002 में नगर निगम का चुनाव जीता. फिर वर्ष 2004 में पहली बार विधायक बने.
Click Here
वर्ष 2014 में भाजपा और शिवसेना गठबंधन सरकार में मंत्री पद मिला.
Click Here
वर्ष 2022 में एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बने.
Click Here
एकनाथ शिंदे के राजनीतिक गुरु का नाम आनंद ढीघे था.
Click Here
एकनाथ शिंदे की कुल संपत्ति 8 करोड़ के करीब है. ऐसे ही देर सारे स्टोरीज पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.
Click Here