अगली स्लाइड पढ़े ➡️

मोहम्मद फैज ने जीता, सुपरस्टार सिंगर 2 का खिताब

जीता लाखों का इनाम

फैज ने 3 सितंबर को सुपरस्टार सिंगर 2 का खिताब जीता.

Image credit: instagram/mohammad.faiz_official 

मोहम्मद फैज को सुपरस्टार सिंगर 2 की ट्रॉफी के साथ 15 लाख रुपए कैस मिले.

Image credit: instagram/mohammad.faiz_official 

उन्होंने इस पैसे को अपने पैरेंट्स को देने के लिए कहा, क्योंकि वे अपने पैरेंट्स की वजह से शो में हिस्सा लिया थे.

Image credit: instagram/mohammad.faiz_official 

उन्होंने आगे कहा, "शो के जरिए मुझे जो प्यार और फेम मिला है, उसके लिए मैं बहुत ज्यादा हैप्पी और ग्रेटफुल हूं."

Image credit: instagram/mohammad.faiz_official 

धर्मकोट के मणि रनर अप रहे, जिस कारण उन्हें 5 लाख रुपए दिए गए.

Image credit: instagram/mohammad.faiz_official 

प्रांजल बिस्वास, आर्यानंदा, ऋतुराज और सायशा गुप्ता फाइनल मुकाबले में पहुंचे थे.

Image credit: instagram/mohammad.faiz_official 

सभी कंटेस्टेंट ने जी जान लगा दी थी परंतु जजेस और जनता के मिले वोट के चलते फैज विनर बने.

Image credit: instagram/mohammad.faiz_official 

वैसे शुरू से सभी को लग रहा था मोहम्मद फैज ही विनर होंगे.

Image credit: instagram/mohammad.faiz_official 

मोहम्मद फैज अरूणिता कांजीलाल की टीम से थे, जो इंडियन आइडल में रनर अप थी.

Image credit: instagram/mohammad.faiz_official 

मोहम्मद फैज ने हिमेश रेशमिया के स्टूडियो में पहला गाना गाया था और लोगो ने खूब प्यार दिया.

Image credit: instagram/mohammad.faiz_official 

फैज का एक और गाना आने वाला है, जो 5 सितंबर को रिलीज होगा.

Image credit: instagram/mohammad.faiz_official 

फैज का जीत में हिमेश रेशमिया का बड़ा योगदान है क्योंकि उन्होंने अपने स्टूडियो में गाना गवाया.

Image credit: instagram/mohammad.faiz_official 

गाना खूब वायरल हुआ, और फैज के लिए प्लस प्वाइंट था.

Image credit: instagram/mohammad.faiz_official 

शाहरूख खान जैसा दिखता है यह शख्स, गौरी खान भी खा गई धोखा. ज्यादा जानने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें.

Click Here

Your Page!