अगली स्लाइड पढ़े ➡️

दुनिया के दूसरे सबसे रईस इंसान बन गए हैं, गौतम अडानी 

फोर्ब्स के मुताबिक, गौतम अदानी 154.6 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ दुनिया के दूसरे सबसे धनी इंसान बन गए हैं.

उन्होंने यह उपलब्धि शुक्रवार को हासिल की.

इससे पहले अडानी दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति थे.

बर्नार्ड अर्नोल्ट अब तीसरे अमीर व्यक्ति है.

बर्नार्ड अर्नोल्ट और अडानी के बीच 1 बिलियन डॉलर का फर्क है.

गौतम अडानी ने इस साल अपने कारोबार को बुलंदियों पर पहुंचाया.

वर्ष 2022 में अडानी की किस्मत जागी और इस साल टॉप 10 में जगह बनाए.

भारत में पहले अमीर की बात होती थी तो अंबानी होते. परंतु अडानी ने यह गद्दी अपने नाम कर ली.

हालांकि, अडानी की कंपनी के ऊपर बहुत ज्यादा कर्जा है.

हो सकता है, कुछ दिन बाद पहले नंबर पर आ जाएं.

क्योंकि उनकी संपत्ति में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है.

Join telegram