अगली स्लाइड पढ़े ➡️
कैसे हुई एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की मौत, हुआ खुलासा
Image source: instagram
भोजपुरी इंडस्ट्री की अदाकारा ने रविवार को वाराणसी के एक होटल में आत्महत्या कर लिया.
Image source: instagram
आकांक्षा दुबे के मोबाइल में छिपा है मौत का रहस्य ?
Image source: instagram
पुलिस आकांक्षा के मोबाइल फोन पर व्हाट्सएप और मैसेंजर चैट को भी खंगाल सकती है.
Image source: instagram
जिसके बाद पुलिस आगे कार्रवाई करेगी.
Image source: instagram
वैसे आपको बता दें कि आकांक्षा दुबे के बॉयफ्रेंड समर सिंह पर केस दर्ज हो गया है.
Image source: instagram
अभिनेत्री की मां ने समर सिंह पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.
Image source: instagram
अभिनेत्री की मां ने आगे कहा, समर सिंह चाहता था कि आकांक्षा सिर्फ उसके साथ ही काम करे और किसी के साथ नहीं.
Image source: instagram
यही नहीं, समर सिंह आकांक्षा को मारता पीटता भी था.
Image source: instagram
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जब से आकांक्षा ने सुसाइड किया तब से समर सिंह फरार है.
Image source: instagram
आकांक्षा दुबे के मौत के बाद, समर सिंह ने इंस्टाग्राम पर शोक जताया.
Image source: instagram
अब देखना यह होगा कि पुलिस कहां तक पहुंच पाती है और कब उनके आरोपी को पकड़ती है.
ऐसी ही जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को join करें. नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
Click Here