आईएएस ऐश्वर्या श्योराण के 12th के मार्कशीट हो रहे हैं, वायरल !
ऐश्वर्या श्योराण ने वर्ष 2020 में यूपीएससी क्रैक किया था.
उनका upsc में ऑल इंडिया रैंक 93 था.
ऐश्वर्या श्योराण को ‘ब्यूटी विद ब्रेन’ कहा जाता है.
वह बचपन से होनहार छात्रा थी और उनकी सुंदरता चारों ओर फैली हुई थी.
उन्होंने 12वीं की पढ़ाई चाणक्यपुरी के संस्कृति स्कूल से पूरी की.
उन्होंने 12वीं कक्षा में 97.5% अंक प्राप्त किए थे.
यहीं नहीं, वह अपने स्कूल की टॉपर भी रही थी.
ऐसी ही जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और हमारे telegram चैनल को join करें.