जानें कितनी होती है, एक IAS अफसर की सैलरी

अगली स्लाइड पढ़े ➡️

एक आईएएस बनने के लिए यूपीएससी परीक्षा पास करना होता है.

कुछ ही स्टूडेंट्स आईएएस बन पाते हैं.

क्योंकि इस एग्जाम को पास करना बहुत कठिन है.

आईएएस बनने के बाद उन्हें कई सारी फैसिलिटी मिलती है, जो बाकी नौकरी में नही मिलती.

फैसिलिटी के अलावा उनकी सैलरी भी बाकी सरकारी नौकरी से ज्यादा है.

एक रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी शुरुवाती salary 56,100 है. 

5वां साल, उन्हें 67,700 रुपए मिलती है.

उसके बाद, 9–12 वर्ष में उनकी सैलरी में थोड़ी बढ़ोतरी होती है.

और 78,800 रुपए तक मासिक वेतन मिलता है.

13 से 16 वर्ष में एक आईएएस अफसर को 1 लाख रुपए से ज्यादा सैलरी मिलने लगती है.

अगर कोई आईएएस अफसर 37 साल तक इस जॉब में रहता है तो उनकी सैलरी 2.50 लाख तक हो जाती है.

गौरतलब है, एक IAS डीएम से लेकर कैबिनेट सेक्रेटरी तक के पद पर काम करता हैं.

लेटेस्ट न्यूज़ के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को join करें.

आपने यह खबर पढ़ी भारत के नंबर 1 हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पर

Click Here