अगली स्लाइड पढ़े ➡️
10वीं कक्षा में इतना मार्क्स हासिल किया था, आईएएस सृष्टि देशमुख ने
आईएएस अधिकारी सृष्टि देशमुख एक अफसर से पहले होनहार छात्र में गिनी जाती थी.
भले ही लोग, उनकी सक्सेस देखकर भाग्य का नाम देते हो.
मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं क्योंकि कई लोग जब असफल हो जाते हैं तो भाग्य को दोष देते हैं.
आईएएस सृष्टि भले ही पहले अटेम्प्ट में यूपीएससी परीक्षा क्रैक किया हो.
परंतु उन्होंने बहुत पहले ही आईएएस बनने का मन बना लिया था.
माना जाता है की जब वे अपनी कक्षा में टॉप आती थी तो सभी रिश्तेदार वाले आईएएस बनने का सुझाव देते थे.
10वीं कक्षा से पहले ही आईएएस बनने का प्लान था.
इसलिए उन्होंने जी तोड़ मेहनत किया और 10वीं कक्षा में 10 cgpa लाया.
इसका मतलब उन्होंने 10वीं में 95% लाया था और सभी विषय में A ग्रेड.
और पढ़े इसी तरह की जानकारी के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को join करें.
Click Here