अगली स्लाइड पढ़े ➡️
आईएएस सृष्टि देशमुख ने अपने ‘डॉगी’ का जन्मदिन मनाया
Image source: instagram
आईएएस सृष्टि देशमुख गौड़ा डॉगी से बहुत प्यार करती है.
Image source: instagram
इस तस्वीर में देख सकते हैं, कैसे वह अपने पेट डॉग को प्यार कर रही है.
Image source: instagram
हालांकि, इस डॉग को घर पर उनके पति आईएएस नागार्जुन लेकर आए थे.
Image source: instagram
लगभग एक साल से यह डॉग उनके साथ रह रहा है.
Image source: instagram
हाल ही में, दोनों लोगों ने मिलकर इस डॉगी का जन्मदिन मनाया.
Image source: instagram
इस तस्वीर में ध्यान से देख सकते हैं, डॉगी का जन्मदिन खास तरीके से मनाया गया है.
Image source: instagram
वे दोनो (आईएएस सृष्टि और आईएएस नागार्जुन) खाली समय में अपने डॉगी के साथ टाइम spend करते हैं.
Image source: instagram
उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर अपने डॉगी की जन्मदिन वाली तस्वीरें साझा की.
Image source: instagram
और कैप्शन में लिखा, "पालतू प्रेम कुछ अविश्वसनीय है, जिसे किसी को अपने जीवनकाल में याद नहीं करना चाहिए."
Image source: instagram
उन्होंने आगे लिखा, "हमारे लिए एक साल का शुद्ध प्यार और खुशी. जन्मदिन मुबारक हो चार्ली."
ऐसी ही जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को join करें. नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
Click Here