अगली स्लाइड पढ़े ➡️
आईएएस सृष्टि देशमुख और आईएएस नागार्जुन गौड़ा ने बारिश में एंजॉय किया
आईएएस सृष्टि ने आईएएस अफसर नागार्जुन से अप्रैल में शादी किया था.
शादी के बाद, अक्सर साथ में घूमते दिखाई देते और उस तस्वीर को सोशल मीडिया पर भी शेयर करते हैं.
हाल ही में आईएएस अफसर सृष्टि अपने पति के साथ, बारिश का लुत्फ उठाती दिखी.
वह एक पके हुए भुट्टा को खाती दिख रही है.
आईएएस अफसर नागार्जुन, तस्वीर में साथ नही दिखे.
क्योंकि वे प्रकृति के सुंदर नजारे को कैप्चर कर रहे थे.
इस बात की जानकारी आईएएस सृष्टि ने खुद अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर दिया.
उन्होंने इन सारी तस्वीर को शेयर किया और फोटो क्रेडिट आईएएस अधिकारी नागार्जुन को दिया.
गौरतलब है, दोनो मध्य प्रदेश में है और अपना काम ईमानदारी से कर रहे हैं.
ऐसी ही जानकारी के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें और हमारे टेलीग्राम चैनल को join करें.
Click Here