अगली स्लाइड पढ़े ➡️

इंडियन आइडल 13 में ऑडिशन देने पहुंचा Neha Kakkar का पुराना दोस्त

दोस्तो, इंडियन आइडल शुरू हो चुका है और इस बार भी नेहा कक्कड़ बतौर जज शो के साथ जुड़ी है.

Indian idol का एक वीडियो सामने आया, जिसमे नेहा कक्कड़ का दोस्त ऑडिशन देने आया.

नेहा अपने दोस्त को देखकर हैरान हो गई और उन्होंने अपने पुराने दोस्त को जज करने से इंकार किया, बोलीं- ‘तुम मेरे सीनियर हो’

उनके दोस्त का नाम विनीत सिंह है, जो इस बार इंडियल आइडल 13 में ऑडिशन देने आया है.

विनीत सिंह कई रियलिटी शो में पार्टिसिपेट कर चुके हैं.

विनीत सिंह वर्ष 2005 में, सारेगामापा के कंटेस्टेंट थे.

कुछ साल पहले भी इंडियन आइडल के मंच पर आए थे, जब अनु मलिक जज थे.

इस कारण से नेहा कक्कड़ उन्हें अपने से सीनियर मानती है. नेहा कक्कड़ इंडियन आइडल 2 की कंटेस्टेंट थी.

नेहा कि बात सुनकर विनीत ने कहा कि "नेहा अपनी मेहनत से इस मुकाम तक पहुंची हैं, मैं चाहता हूं कि वह भी मुझे जज करें."

विनीत अपनी कहानी शेयर करते हुए इमोशनल भी होते नजर आते है. अंत में नेहा उन्हें यह कहते हुए गाने के लिए कहती हैं, ‘विनीत, तू गा दे।

बचपन में ऐसे दिखते थे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. ज्यादा जानकारी के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें.

Click Here

उज्जवल खबर से जुड़ने के लिए, हमारे टेलीग्राम चैनल को जॉइन करें ताकि आने वाली नई खबर सबसे पहले आपको प्राप्त हो.

Join telegram