अगली स्लाइड पढ़े ➡️

20 वर्षीय छात्र ने इंस्टाग्राम पर ढूंढा बग, मिला 38 लाख रुपए का इनाम

दुनिया की जानी मानी इंस्टाग्राम कंपनी में भी बग निकलेगा, किसी ने सोचा भी था.

इस बग को ढूंढने वाला शख्स भारत का है.

जी हां, जयपुर के रहने वाले नीरज शर्मा है, जिनकी उम्र 20 वर्ष है.

इंस्टाग्राम में एक ऐसा बग था, जिससे किसी भी अकाउंट से रील का थंबनेल बदला जा सकता था.

उन्होंने इसकी जानकारी फेसबुक को दी और बग का डेमो शेयर किया.

उसके बाद नीरज शर्मा की रिपोर्ट अप्रूव हो गई.

इंस्टाग्राम कंपनी ने बग ढूंढने के बदले, 38 लाख रुपए का इनाम दिया.

आपको बताते चले की नीरज पोद्दार इंटरनेशनल कॉलेज में बीसीए सेकंड ईयर का छात्र हैं.

ऐसी ही जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और हमारे टेलीग्राम चैनल को join करें.

Heading 3

Click Here