कैसे हुआ कन्हैया लाल का मर्डर, जानें पूरी कहानी 

अगली स्लाइड पढ़े 👉

कन्हैया लाल का मर्डर एक सोची समझी साजिश थी. आरोपियों ने पहले से प्लान बना रखा था.

आरोपियों ने कुछ दिन पहले ही एक वीडियो बनाया था और उस वीडियो में इस तरह से काम को अंजाम देने की बात कही थी.

उसके बाद कन्हैया लाल के 8 वर्षीय बेटे ने फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर किया.

कुछ दिन पहले,एक अनजान व्यक्ति ने कन्हैया लाल से कहा की हमारे मोबाइल में बैलेंस नहीं है हमें किसी को कॉल करना है तो हमें आपका मोबाइल चाहिए. 

उसके बाद कन्हैया लाल ने मोबाइल दे दिया. वे लोग कन्हैया से पूछे कि इस मोबाइल से एक पोस्ट शेयर हुई है आपको पता है क्या ? इस पर कन्हैया ने कहा मुझे मोबाइल चलाना नहीं आता है, मोबाइल मेरा बच्चा गेम खेलने के लिए लेता है

अनजान व्यक्ति ने मोबाइल से पोस्ट डिलीट कर दिया और कहा कि आइंदा से ऐसा मत करना.

मोहम्मद नाजिम नामक शख्स ने कन्हैया के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाया, जिसके बाद पुलिस ने कन्हैया को थाना में बुलाया.

मोहम्मद नाजिम, कन्हैया का पड़ोसी है. उसने कन्हैया से कहा कि उन्होंने समाज के दबाव में यह रिपोर्ट दर्ज करवाया और नाजिम ने आगे कहा कि मुझे पता है, तुम्हें मोबाइल चलाना नहीं आता.

मोहम्मद नाजिम व उसके साथी कई दिनों से कन्हैया के पीछे लगे हुए थे और उन्होंने समाज ग्रुप में वायरल कर दिया और कहा कि यह व्यक्ति कहीं भी दिखे, इस मार देना है.

आरोपियों को मौके की तलाश थी और उन्होंने मंगलवार को प्लान बनाया.

आरोपी कन्हैया लाल के दुकान में घुस गए और वीडियो बनाना चालू कर दिया.

Your Page!

कुछ देर तक कपड़े सिलवाने के बहाने से रुके रहे और सही मौके की तलाश की

फिर क्या था आरोपियों ने कन्हैया लाल का बेरहमी से कत्ल कर दिया और वीडियो को वायरल कर दिया. कन्हैया वहां पर चिल्लाते रहे कोई बचाने नही आया अंत में एक शख्स आया तब तक कन्हैया मौत के मुंह में चले गए थे.

Click Here

यह सब कुछ पुलिस की लापरवाही थी क्योंकि कन्हैया ने थाना में एक रिपोर्ट दर्ज करवाया था परंतु पुलिस ने मामले की जांच नही की. अगर पुलिस आरोपियों को कड़ी सजा देती तो यह नौबत नहीं आती. बहरहाल थाना धानमंडी के ASI को निलंबित कर दिया गया.

Learn more