अगली स्लाइड पढ़े ➡️

आग लगा देने वाला मोटिवेशन, संदीप महेश्वरी का

Image source: instagram

जब भी आप दुखी होते हो तो उसकी सिर्फ एक वजह है जैसा आप चाहते हो वैसा नहीं होता

Image source: instagram

यानि की यह ज़िन्दगी आपके हिसाब से नहीं चल रही तो अब में जो बताने वाला हूँ उसको ध्यान पढ़ना.

Image source: instagram

क्या ज़िंदगी ने ठेका लिया है आपकी सारी ख्वाहिशे पूरी करने का.

Image source: instagram

क्या ज़िन्दगी ने आपके साथ कोई एग्रीमेंट साइन किया था की वो सिर्फ और सिर्फ आपके हिसाब से ही चलेगी.

Image source: instagram

अरे मेरे भाई चाहते आप की है ख्वाहिशे आपकी है तो अगर उसको पूरा करना है उसकी जिम्मेदारी भी आपकी है.

Image source: instagram

अरे ज़िन्दगी को कोई फर्क नहीं पड़ता की आप चाहे जियो या मारो.

Image source: instagram

लेकिन अगर आप जीना चाहते हो तो अपनी ज़िन्दगी तो दोष देना बंद करो और खुद को इस लायक बनाओ

Image source: instagram

की जो भी आप चाहते हो वो खुद चल करके आपके पास में आय

Image source: instagram

अपने दिमाग को solutions पे फोकस करो Problems पर नहीं

Image source: instagram

बैठे बैठे बस रोते मत रहो की मुझे यह नहीं मिला मुझे वो नहीं मिला मुझे यह चाहिए मुझे वो चाहिए.

Image source: instagram

अरे भाई अगर रोना आ भी रहा है तो रो लो मन को हल्का कर लो लेकिन उसके बाद अपने अंदर पूरी एनर्जी से बोलो बस अब बहुत हुआ.

Image source: instagram

अब मुझ आगे बढ़ना है अभी तो मैंने ठीक से ज़िन्दगी की शुरुआत भी नहीं करी है अभी तो आगे पता नहीं क्या क्या करना है

Image source: instagram

आपके अंदर ताकत की कोई कमी नहीं है बस उस ताकत को पूरी तरह से समेट करके इकट्ठा करना है और एक जगह पर फोकस करना है.

ऐसी ही जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को join करें. नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.

Click Here