नेहा कक्कड़ ने, इस सिंगर के गाने को किया कॉपी

अगली स्लाइड पढ़े ➡️

भारत की जानी मानी सिंगर नेहा कक्कड़, जिसे कौन नही जानता.

उनके गाने सुनकर कईयों के मूड ठीक हो जाते है.

परंतु इस बार लोग सिंगर पर भड़ास निकाल रहे हैं.

क्योंकि नेहा ने एक सिंगर का गाना कॉपी कर लिया है.

यह गाना ‘मैने पायल है छनकाई,’ है. इस गाने का ओरिजनल सिंगर फाल्गुनी पाठक है.

सिंगर फाल्गुनी भी आग बबूला हो गई, इस गाने को लेकर.

उन्होंने इस गाने पर कहा, 'मैं अपने फैंस की शुक्रगुजार हूं कि अब तक उन्हें वही गाना अच्छा लग रहा है.

क्योंकि उसमे सादगी थी. वैसे मेरे पास इस गाने का लीगल कॉपीराइट नही है.

जिससे इस गाने पर एक्शन ले संकू.

वैसे इस गाने को आप यूट्यूब पर देख सकते हैं.

5 दिन पहले, अपलोड हुए इस गाने पर 20 मिलियन व्यूज मिल चुके है.

ऐसी ही जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और हमारे telegram चैनल को join करें.

Click Here