सुपरस्टार सलमान खान का कार्बन कॉपी है, ये शख्स

सलमान खान के साथ कई फिल्मों मे काम किया है 

अगली स्लाइड पढ़े ➡️

नजीम खान का जन्म अफगानिस्तान में हुआ था और वे पले बढ़े पाकिस्तान में.

उनका जन्म 4 फरवरी 1992 को मिडिल क्लास फैमिली में हुआ था.

नजीम खान को बचपन से ही फिल्मों में जाने का शौक था.

जब वे 7 साल के थे तब उनके एक दोस्त ने कहा की सलमान खान जैसे दिखते हो.

नजीम खान सुपरस्टार सलमान खान के डायलॉग को हमेशा घर में दोहराते थे.

ताकि पूर्ण रूप से सलमान खान लगे. उन्होंने बॉडी बिल्डिंग भी चालू किया दी.

वे जिम में घंटो पसीने बहाते. हालांकि, ये सब सलमान खान के कहने पर किया.

साल 2012 से सलमान खान से जुड़ गए.

नजीम खान कई फिल्मों में नजर आए.

उन्होंने बजरंगी भाईजान में सलमान खान का teenage का किरदार निभाया था.

सलमान खान जैसे दिखने की वजह से सोशल मीडिया पर काफी अच्छी फैन फॉलोइंग है.

इंस्टाग्राम पर लाखों फॉलोअर्स है और उनका अकाउंट वेरिफाइड भी है.

नजीम खान कई कंपनियों का विज्ञापन करते हैं.