अमेजन नदी की खतरनाक मछली, बिहार के नदी में क्या कर रही

अगली स्लाइड पढ़े ➡️

बिहार के पश्चिम चंपारण के बगहा में यह मछली एक मछुआरे को मिली. 

इस मछली का नाम सकरमाउथ कैटफिश है.

जो दक्षिण अमेरिका की अमेज़न नदी में पाई जाती है.

यह मछली मांसाहारी है और यहां मिलना पर्यावरण के लिए खतरनाक माना जाता है.

सूत्रों के मुताबिक, इस मछली को एक्यूरिअम में लोग पालते है.

जो शीशे पर जमे काई और मछलियों की गंदगी को साफ करती है.

आपको बता दें कि यह मछली बिहार के हरहा नदी में पाई गई.

गौरतलब है, इससे पहले यह मछली उत्तर प्रदेश के बनारस में पाई गई थी.

ऐसी ही जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और हमारे telegram चैनल को join करें.

Click Here