क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, जिस कारण उनकी आमदनी बढ़ रही है.
तभी तो उनके पास कई महंगी गाडियां है. बीएमडब्ल्यू से लेकर पोर्श जैसे कार उनके पास है.
सूर्यकुमार यादव के पास nissan jonga भी है. इस कार की कीमत 6–7 लाख रुपए है.
उनकी कार कलेक्शन में mercedes जैसी कार शामिल हैं. Mercedes gls की कीमत करोड़ों में है.
उनके पास range rover velar कार शामिल हैं, जिसकी कीमत 72–75 लाख है.
Audi rs 5 model भी उनके पास है, जिसकी कीमत 1 करोड़ से ऊपर है.
Mini cooper s कार भी उनके कार कलेक्शन में शामिल हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, 40 लाख रुपए इसकी कीमत है.
Land rover defender की कीमत 80 लाख से 1 करोड़ 20 लाख तक है. यह कार भी उनके बेड़े में शामिल हैं.
Skoda superb sedan की कीमत 43 लाख है. सूर्यकुमार यादव की यह कार, पसंदीदा कार में से एक है.
उनके गैराज में यह कार सबसे महंगी कार है. जी हां, क्योंकि इस कार की कीमत लगभग 4 करोड़ रुपए है.
ऐसी ही जानकारी के लिए नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें।