अगली स्लाइड पढ़े ➡️

ये है ऐसे 5 डायलॉग, जिनके कारण ‘आदिपुरुष’ फिल्म बैन करने की मांग उठी 

Image source: instagram

आदिपुरुष फिल्म 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुआ.

Image source: instagram

इस फिल्म में प्रभास श्री राम का रोल निभाते दिख रहे हैं और माता सीता का रोल कृति सेनन ने निभाया है.

Image source: instagram

जब से यह फिल्म सिनेमा घर में रिलीज हुआ तब से बैन करने की मांग उठी है.

Image source: instagram

पांच ऐसे डायलॉग है, जिसके कारण ऑडियंस ने फिल्म को बैन करने की मांग की है.

Image source: instagram

(1) "कपड़ा तेरे बाप का! तेल तेरे बाप का ! जलेगी भी तेरे बाप की."

Image source: instagram

(2) "तेरी बुआ का बगीचा है, क्या जो हवा खाने चला आया."

Image source: instagram

(3) बोल दिया, जो हमारी बहनों को हाथ लगाएंगे, उनकी लंका लगा देंगे.

Image source: instagram

(4) "आप अपने काल के लिए कालीन बिछा रहे हैं."

Image source: instagram

(5) "मेरे एक सपोले ने तुम्हारे शेषनाग को लंबा कर दिया अभी तो पूरा पिटारा भरा पड़ा है."

ऐसी ही जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को join करें. नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.

Click Here