दुनिया का 10 सबसे शक्तिशाली बच्चा

अगली स्लाइड पढ़े ➡️

15 साल का यह बच्चा बहुत बड़ा बॉडीबिल्डर है. इस बच्चे ने दुनिया में ऐसे हैरतअंगेज कारनामे किए हैं, जिस कारण इस बच्चे को दुनिया का सबसे शक्तिशाली बच्चा कहा जाता है.

10. Jake schellenschlager 

8 साल का यह बच्चा अपने पिता तक उठा लेता है. एक बार इसने 1.85 टन गाड़ी को खींचकर, दुनिया में नाम कमाया. यह बच्चा अपने से दोगुना वजन को आसानी से उठा लेता है.

9. Yang jinlong

4 साल की उम्र से लीजा ने जिम्नास्ट की प्रैक्टिस चालू कर दी थी. लीजा ने अपने नाम कई रिकॉर्ड दर्ज किए हैं.

8. Lyza brooks mosier 

यह बच्चा सॉकर प्रोडिजी और एक जिम्नास्ट है. उन्हें इंस्टाग्राम पर चार मिलियन लोग फॉलो करते हैं. वर्ष 2009 में इस बच्चे को दुनिया का सबसे मजबूत छोटा बच्चा के रूप में दर्ज किया गया था.

7. Arat hosseini 

रोमन में जन्मा यह बच्चा एक प्रसिद्ध बॉडीबिल्डर और जिमनास्ट है. यह बच्चा अब बड़ा हो गया है परंतु इसने कम उम्र में अनोखे रिकॉर्ड अपने नाम किए थे.

6. Guiliano stroe 

लियाम ने भी अपने नाम कई रिकॉर्ड दर्ज किए हैं जब वह 5 महीने के थे तब उन्होंने लोहे की पट्टी को मोड़ दिया था. यह कारनामा देखकर, उसके परिवार वाले जिमनास्ट की तैयारी करवाने लगे.

5. Liam hoekstra 

सीजे सेंटर बहुत ही प्रसिद्ध बच्चा है, वजह इसकी ताकत के साथ लोगों को मोटिवेशन देना है. उन्होंने 10 वर्ष की उम्र में अपनी कंपनी खोली थी, जहां पर लोगो को फिटनेस की ट्रेनिंग देते हैं.

4. CJ senter

मोंटाना की रहने वाली ब्रुकलिन ने एक से एक रिकार्ड अपने नाम किए हैं और 68 पाउंड के  स्नैच और 94 पाउंड की क्लीन एंड जर्क के साथ अपने वेट लॉस क्लास में स्टेट 3 रिकॉर्ड बनाए है.

3. Brooklyn sittner 

आंद्रे का जन्म यूक्रेन में हुआ था. यह बच्चा लगातार तीन हजार पुश अप लगा सकता है, वो भी 1 घंटे में. वैसे आंद्रे ने 6 हजार बार पुश अप लगाकर रिकॉर्ड स्थापित किया है.

2. Andrey kostash

रिचर्ड का भी जन्म यूक्रेन में हुआ था, परंतु वे पिछले कई सालों से अमेरिका में रहते हैं. इस बच्चे को ‘little hercules’ भी कहा जाता है.

1. Richard sandrak

इसी प्रकार की जानकारी के लिए नीचे दिए गए link पर क्लिक करें और दोस्तो को शेयर करें.