इस आम की कीमत हीरे से कम नहीं है

एक आम की कीमत 2.5 लाख से ज्यादा है

दुनिया का सबसे महंगा आम

मध्यप्रदेश के जबलपुर में एक ऐसा बागान है, जहां पर 2.5 लाख रुपए प्रति किलो वाला आम है.

जी हां, यह बात बिल्कुल सच है. परंतु इस बात को कई लोग विश्वास नहीं करेंगे.

यह आम कोई साधारण आम नहीं है. इस आम का वजन 900 ग्राम तक होता है.

इस आम की प्रजाति का नाम मियाजाकी आम है. मुख्य तौर पर यह आम जापान में पाई जाती है.

जापानी लोग इस आम को ‘टोइओ नो ट्मैंगो’ कहते है. वहां पर इस आम की कीमत 2.5 लाख रुपए तक है.

मध्य प्रदेश का एक किसान जिनका नाम संकल्प सिंह परिहार है. उनके बागान में इस तरह के आम पाए जाते हैं.

वे पिछले 8–9 साल से आम की खेती करके करोड़ों रुपए कमाते हैं. उन्होंने इसकी शुरुवात वर्ष 2013 में की थी.

उन्होंने इस प्रजाति का पहला फल भगवान शंकर के दरबार में चढ़ाया था.

आम की सुरक्षा के लिए खासा ख्याल रखना पड़ता है, वरना अगल-बगल के लोग चुराने की कोशिश करते हैं. ऐसा आम के मालिक का कहना है.

आम की सुरक्षा के लिए 12 कुत्ते पाले हैं, ताकि कोई आम चुरा न सके. यह कुत्ते रात में रखवाली करते हैं और दिन में चार गार्ड भी तैनात किए है.

इस आम की कीमत इसलिए ज्यादा है क्योंकि इसमें पोषक तत्व पाए जाते हैं. जैसे एंटीऑक्सीडेंट, beta-carotene और फॉलिक एसिड होते हैं.

आंखों की रोशनी के लिए यह आम बहुत लाभदायक है. यही नहीं, यह आम कैंसर रोगियों के लिए भी लाभदायक है.

Click Here