पुलिस की गिरफ्त से छूटना मुश्किल, कई धारा लगाया गया

Flying beast ( गौरव तनेजा) को पुलिस ने गिरफ्तार किया 

फ्लाइंग बीस्ट यानी गौरव तनेजा का 9 जुलाई यानी शनिवार को बर्थडे था.

Image source: Instagram 

जन्मदिन को मनाने के लिए गौरव तनेजा ने मेट्रो कोच बुक किया था.

Image source: Instagram 

उन्होंने नोएडा के सेक्टर 51 मेट्रो स्टेशन पर बर्थडे मनाने का पता अपने fans को दिया.

Image source: Instagram 

उनकी फैन फॉलोइंग मिलियंस में है, जिस कारण गौरव तनेजा के फैंस मेट्रो स्टेशन के पास इतने आए की भीड़ जमा हो गई.

Image source: ANI 

आम लोगों को चलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था और सड़कें पूरी तरह से जाम हो गई.

Image source: ANI 

इस बात की सूचना स्थानीय पुलिस को लगी, तुरंत अपने दल बल के साथ मेट्रो स्टेशन के पास पहुंचीं.

Image source: ANI 

उसके बाद गौरव तनेजा को शनिवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया. उन पर धारा 144 का उल्लंघन करने के आरोप में यह कार्रवाई की गई है.

Image source: google

गौरव तनेजा पर धारा 188 के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है. उसके बाद वे शलाखों के पीछे चले गए.

Image source: ANI 

आपको जानकारी के लिए बता दें कि गौरव तनेजा का यूट्यूब चैनल है. उनके चैनल का नाम flying beast है. पेशे से एक पायलट हैं, साथ ही youtuber है.

Image source: Instagram 

उनकी पत्नी रितु राठी भी पायलट है. सूत्रों के मुताबिक, रितु राठी ने ही एक दिन पहले सरप्राइज पार्टी की योजना सार्वजनिक कर दी थी.

Image source: Instagram 

उनकी पत्नी रितु ने flying beast के सोशल मीडिया हैंडल पर जन्मदिन मनाने वाली जगह का पता डाल दिया था और साथ ही प्रशंसकों को भी बुलाया था.

Image source: Instagram 

अब देखना यह होगा कि गौरव तनेजा कब पुलिस की गिरफ्त से बाहर निकलते हैं.

Image source: Instagram 

Your Page!

इसी प्रकार की जानकारी के लिए नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें और अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.

Click Here